सर छोटू राम प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान की कल्चरल कमेटी द्वारा एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रोफ. नीरज सिंघल द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफ रूपनारायण जी उपस्थित रहे। जिन्होंने छात्रों का उत्साहवर्दन किया और अपने आशीर्वचनों से उन्हें जीवन की राह पर कविता के सहारे आगे बढ़ते जाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन कल्चरल कमेटी की अध्यक्षा डॉ. दिव्या शर्मा, सहअध्यक्ष डॉ. गौरव त्यागी के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में एडमिनिस्ट्रेटिव व् प्लानिंग अफसर डॉ. धर्मेंद्र कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर श्री विजयंत मान की प्रस्तुति के साथ प्रारंभ हुआ और उनके सानिध्य में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर श्री सुबोध पवार,श्री अमरजीत देसवाल व श्री कपिल कुमार उपस्थित रहे।कार्यक्रम में छात्रों / छात्राओं में रजत विरागी, भूपेंद्र कुमार, शैल्जाकांत शुक्ला, आयुष राठौर, मुस्कान तितोरिया, साजिद रिजवी, सत्यम सिंह आदि कवियों ने अपने कलाम से लोगों का दिल जीता। छात्रों / छात्राओं ने हिंदी, उर्दू, इंग्लिश, पंजाबी, लोकल लैंग्वेज और भोजपुरी में प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की समाप्ति निदेशक महोदय के संबोधन से हुई,उन्होंने छात्रों के प्रयास की सराहना की और भविष्य के ऐसे कार्यक्रमों के लिए अपने अमूल्य सुझाव दिए।